झारखण्ड में ‘लोहार’ को एसटी का दर्जा दिलाने हेतु विधायक ने केन्द्र सरकार को लिखा पत्र
रांची। झारखण्ड के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमित कुमार महतो ने झारखण्ड में ‘लोहार’ जाति को एसटी का दर्जा देने हेतु भारत के जनजाति मन्त्री को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक श्री महतो ने तमाम तर्कों के साथ ‘लोहार’ को मिले संवैधानिक अधिकार के बारे में विस्तार से लिखा है।
तीन पेज में लिखे गये पत्र में भारत के राजपत्र भाग—2, खण्ड—3, 6 सितम्बर, 1950 का भी हवाला दिया गया है। विधायक ने अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश किया है कि झारखण्ड में ‘लोहार’ को संवैधानिक रूप से एसटी का दर्जा यथाशीघ्र मिले। ज्ञात हो कि झारखण्ड में भी बिहार राज्य की तरह ‘लोहरा’ और ‘लोहार’ जैसे शब्द ही संवैधानिक अधिकार में बाधा बने हुये हैं। जबकि लोहरा और लोहार एक ही शब्द ‘लोहार’ है। भारत सरकार द्वारा संशोधन प्रक्रिया हासेते ही ही लोहार को संवैधानिक अधिकारों के तहत एसटी की पूरी सुविधायें मिलना शुरू हो जायेगी।