कुंवर जितेन्द्र सिंह पंवार मंदसौर के जिलाध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। सुबह की प्यारी नींद को जो खोया करते हैं, वही जिंदगी में सफलता का बीज बोया करते हैं! सफलता की बधाई आपको यह बात आज चरितार्थ हुई जब आज दहेज विरोधी संगठन के विस्तार के अंतर्गत, राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की अनुशंसा पर, युवा जिला उपाध्यक्ष मंदसौर कुँवर जितेन्द्र सिंह पंवार ठिकाना-निपानिया, मंदसौर मध्यप्रदेश को युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिससे सभी परिवारों एवम स्वजन तथा चाहने वालो के बीच हर्ष का माहौल रहा। आगामी कार्यक्रम में समाज हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और कुंवर जितेन्द्र सिंह पंवार का मार्ग दर्शन सभी को मिलेगा। इस दौरान शुभेच्छु – कुंवर महेंद्र सिंह पंवार संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष दहेज विरोधी संगठन टीम मध्य प्रदेश, रावले जगजीत सिंह आमलीखेड़ा युवा प्रदेश अध्यक्ष दहेज विरोधी संगठन, सविता कंवर राठौड़ महिला विंग मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष दहेज विरोधी संगठन मध्य प्रदेश ने कुंवर जितेन्द्र सिंह पंवार को इसी तरह नई ऊंचाई तक पहुंचाए ऐसी सभी ने आशा और मंगल कामना की है।