कुमावत समाज ने विश्वकर्मा जयन्ती पर निकाला चल समारोह
मंदसौर। भगवान श्री विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर कुमावत समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया। नरसिंहपुरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारम्भ हुआ चल समारोह विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पर पहुंचा। चल समारोह का अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों ने स्वागत किया। इससे पहले सुबह समाजजनों ने वर्ष भर अपने कार्य में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न औजारों की पूजा अर्चना की।
विश्वकर्मा जयन्ती पर कुमावत समाज ने हर्षोल्लास के साथ चल समारोह निकाला। सुबह समाजजन नरसिंगपुरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर एकत्र हुए। यहां पर भगवान श्रीराम एवं भगवान विश्वकर्मा की महाआरती हुई। पूजन अर्चन के बाद बग्गी में भगवान विश्वकर्मा की झांकी सजाई गई। इसके बाद जयकारों के साथ मंदिर से चल समारोह प्रारम्भ हुआ। चल समारोह भगत नगर, राम टेकरी रोड, रेवास देवडा रोड, नरसिंह घाट से होते हुये पुन: राम जानकी मंदिर पर पहुंचा। गाजे-बाजे के साथ निकले चल समारोह में महिलाएं व युवतियां गरबा नृत्य करते हुए चल रही थी युवा भी जमकर थिरकते हुए नजर चलते रहे।
चल समारोह का मार्ग में अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों, समाजों और परिवारों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कुमावत युवा संगठन के उपाध्यक्ष बलराम पटेल कुमावत, उकारलाल कुमावत, संतोष कुमावत, सुरेंद्र कुमावत, ओमप्रकाश बारोदिया, अशोक कुराडिया, पंकज कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, सुनील बारोदिया, बंटी कुमावत, धीरज कुमावत, जगदीश कुमावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।