सुथार समाज द्वारा आयोजित भजन संध्या में झूम उठे भक्त
मैसूर। विश्वकर्मा सुथार समाज के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आराध्य देव विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर ज्योत प्रज्वलित कर प्रसादी का भोग चढ़ा कर पंडित शंकरलाल द्वारा विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न कर धर्मसभा का शुभारम्भ किया गया। साथ ही शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गायक चन्द्र प्रकाश सीरवी एवं समूह द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। सुथार समाज के गणेश मल सुथार, शिव राम सुथार, करना राम सुथार, नरपत सुथार, बंशी लाल, मोडा राम पुरोहित, मोडा राम माली, प्रताप सिंह देवकी, चरण सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में राजस्थानी भक्तगण मौजूद रहे।