बिहार मैट्रिक परीक्षा में कृतिका शर्मा को प्रदेश में 5वां स्थान, डॉक्टर बनकर करेगी समाजसेवा
गया। बिहार प्रदेश का मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें गया जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्टेट टॉप टेन में यहां के आठ छात्र-छात्राओं को जगह मिली है। इसमें दो छात्राएं और छह छात्र शामिल हैं। जग्गुलाल मेहता हाईस्कूल कुजापी की कृतिका कुमारी शर्मा ने 480 अंक लाकर स्टेट टॉप टेन में पांचवां स्थान प्राप्त किया है जबकि जिले में टॉप पोजिशन पर रही।
जिले की टॉपर कृतिका रोज आठ से दस घंटे करती है पढ़ाई-
स्टेट रैंकिंग में पांचवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली कृतिका रोज आठ से दस घंटा पढ़ाई करती है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़ी बहन व बड़े भाई व गुरुजनों को देती हैं। कृतिका की बड़ी बहन मुस्कान कुमारी शर्मा और बड़े भाई अनमोल कुमार शर्मा भी पहले जिला टाॅपर रह चुके हैं। इसकी मां मंजु कुमारी शर्मा शिक्षिका और पिता कन्हाई विश्वकर्मा वेल्डर हैं। इसकी बड़ी बहन पीएमसीएच में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं जबकि भाई अनमोल आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग कर रहा है।
कृतिका के क्लास टीचर डॉ0 अरुण कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने उसके घर जाकर मिठाइयां खिलाई। प्राचार्य डॉ0 विजय कुमार पाल और माध्यमिक शिक्षक संघ के डॉ0 मनोज कुमार निराला ने कृतिका और उसके माता-पिता को बधाई दी है। कृतिका भी डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। सामाजिक संगठनों और नेताओं ने कृतिका को बधाई दिया है।