विश्वकर्मा एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी में आयोजित हुआ कवि गोष्ठी व सम्मान समारोह
सुल्तानपुर। विश्वकर्मा एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बल्दीराय सुल्तानपुर में सामाजिक समरसता पर एक कवि गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कवि गोष्ठी में दिल्ली से आये वरिष्ठ शायर आफताब आलम, वरिष्ठ कवि व्यंगकार पंकज श्रीवास्तव, पुष्कर अग्रहरि व कवियित्री कुमारी अखिलेश डाली का सम्मान किया गया।
कवि सम्मेलन में समस्त कवियों ने अपने कविताओं से उपस्थित लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व कवि कर्मराज शर्मा तुकांत ने सभी कवियों व आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राम राज विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, इम्तियाज खान, सुधा सिंह, घनश्याम मिश्र, डॉ0 अवधेश तिवारी, रंजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।