जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रदेश सभा भवन का हुआ लोकार्पण
जयपुर (मनोज कुमार शर्मा)। शहर के विद्याधर नगर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा निर्मित राजस्थान प्रदेश सभा भवन का लोकार्पण वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी दिनेश जांगिड़ ‘सारंग’ के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश अध्यक्ष लखन शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। लोकार्पण समारोह में देशभर के जांगिड़ समाज के लोगों ने वर्चुअल भाग लिया। प्रदेश सभा भवन का लोकार्पण अतिथियों ने फीता काटकर किया। सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहकर समाज में शिक्षा के प्रति युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए समाज बंधुओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ0 समित शर्मा, आबकारी आयुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ0 जोगाराम, भामाशाह सम्मान से सम्मानित उद्योगपति नेमीचंद शर्मा गांधीधाम, जिला सेशन न्यायाधीश जगदीश चंद्र जांगिड़, महासभा राष्ट्रीय संरक्षक भंवरलाल कुलरिया, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम जांगिड़, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मीणा जांगिड़ जोधपुर सहित देशभर के जांगिड़ समाज के अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने ऑनलाइन लोकार्पण समारोह में भाग लेकर विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष गिरधारीलाल जांगिड़, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल जांगिड़, महामंत्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र देव जांगिड़, कार्यालय मंत्री महेंद्र खुडानिया, अध्यक्ष आर0सी0 शर्मा गोपाल, इं0 बी0सी0 शर्मा, सीताराम जांगिड़ टटेरा, घनेंद्र शर्मा सहित समाज के कई लोगों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के केन्द्रीय मीडिया कमेटी सदस्य मनोज जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सभा भवन के विद्याधर नगर स्थित भवन के नवनिर्मित द्वितीय तल का छात्रावास, अतिथि कक्ष, बैंक्वेट हॉल, रसोईघर सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन नंदलाल जांगिड़ खंडेला ने किया। कार्यक्रम के दौरान बैंक्वेट हॉल में पंडित शंकरलाल खुडानिया यज्ञाचार्य द्वारा विधिवत हवन पूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के जांगिड़ समाज के लोगों ने ऑनलाइन भाग लिया। सभा भवन के लोकार्पण समारोह में मौजूद लोगों ने कोविड-19 से बचाव के लिए जन जागरूकता का संदेश घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। लोकार्पण अवसर पर सभा भवन को भव्य तरीके से सजाया गया था।
Purushottampur post Siswara janpad shrawasti