एनडीए की परीक्षा में 8वां स्थान हासिल करने वाले अमन‌ विश्वकर्मा का कुण्डा में हुआ भव्य स्वागत

0
Spread the love

प्रतापगढ़ (कुलदीप विश्वकर्मा)। एनडीए की परीक्षा में आठवां स्थान हासिल करने वाले अमन‌ विश्वकर्मा का कुण्डा में विश्वकर्मा समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमन के बाबा समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि अमन विश्वकर्मा ने एनडीए की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर विश्वकर्मा समाज के साथ-साथ प्रतापगढ़ जिले का भी नाम रोशन किया है। समाज के बच्चों को अमन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, कोटेदार दुर्गेश कुमार, डा0 आर0के0 शर्मा, शिक्षक सुनील दत्त विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सभासद राजू विश्वकर्मा, जुगनू विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, रामचंद्र विश्वकर्मा, राम लखन विश्वकर्मा, राम अजोर, राम सुमेर आदि ने फूल मालाएं पहनाकर व बुके भेंट कर अमन का जोरदार स्वागत किया। अमन को समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उधर, अमन के घर पहुंचने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था और लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए उनके घर पर बधाइयां देने पहुंच रहे थे। नगर के रमेश तिवारी, हनुमान प्रसाद केसरवानी, मुन्ना केसरवानी, शिवप्रसाद, धुन्नी लाल केसरवानी, वाजिद हुसैन, नसीम अहमद, गौरीशंकर केसरवानी, सागर तिवारी, सूबेदार पाण्डेय, सतीश केशरवानी, मो0 अकमल, मो0 हसन, आनंद श्रीवास्तव, मुन्नाा श्रीवास्तव आदि नगरवासियों ने अमन को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अमन के चाचा सभासद अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें भतीजे की सफलता पर नाज है। पिता विनोद कुमार विश्वकर्मा उर्फ बब्बू ने अमन का हौसला बढ़ाने के लिए नगरवासियों का धन्यवाद किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा समेत समाज के कई गणमान्य लोगों ने फोन कर बधाई दिया है।

पत्रकारों ने भी अमन विश्वकर्मा को किया सम्मानित

नगर पंचायत कुण्डा के खैराती रोड निवासी वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा के पौत्र अमन विश्वकर्मा उर्फ सत्यम ने एनडीए की परीक्षा में पूरे देश में आठवीं रैंक लाकर टापटेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। वह जब कुण्डा पहुंचे तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुण्डा के अध्यक्ष कुलदीप कुमार विश्वकर्मा की अगुवाई में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल अमन के घर पहुंच कर उनकी सफलता पर बधाई दिया। प्रान्तीय संगठन सचिव एवं राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार डॉ0 विजय यादव ने कहा कि देश के सबसे कठिन परिक्षाओं में शामिल एनडीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अपने आप में एक सम्मान है। ऐसे में अमन ने अपने माता-पिता के साथ जिले का मान बढ़ाया है। आज अमन लाखों छात्रों के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत के माध्यम है। आने वाले दिनों में जब अमन प्रशिक्षण समाप्त कर एक बेहतर पद को सुशोभित करेंगें तब उनसे लोगों की उम्मीद और भी बढ़ेगी।

इस मौके पर दैनिक जागरण के तहसील प्रभारी मुन्ना मिश्रा, अमर उजाला के तहसील प्रभारी शिवराम गिरी, दैनिक भास्कर के तहसील प्रभारी आनंद शुक्ला, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील उपाध्यक्ष दिलीप साहू, संगठन मंत्री अनुराग तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: