जगदीश विश्वकर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता कांस्य पदक, हुआ भव्य स्वागत
राजनांदगांव। कॉमनवेल्थ गेम्स में राजनांदगांव शहर के जगदीश विश्वकर्मा ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधितत्व करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।जगदीश के इस उपलब्धि पर खेल जगत मे खुशी की लहर बनी हुई है। वहीं उनके नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता यूपी के ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई। उनके नगर आगमन पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जमकर पटाखें फोडे़ गए और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर शहर में रैली भी निकाली गई जहां खिलाड़ी झूमते-नाचते चल रहे थे।
जगदीश विश्वकर्मा ने 96 किग्रा वर्ग समूह में 149 किलोग्राम स्नैच व 192 किलोग्राम क्लीन जर्क कुल 341 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। 11 से 16 जुलाई तक यूपी के ग्रेटर नोयडा में चले इस कॉमनवेल्थ गेम्स में विश्व के 20 देशों के खिलाडी शामिल हुए थे। छत्तीसगढ भारोत्तोलन संघ एशोसिएशन के वाईस प्रेसीडेन्ट अजय श्रीवास्तव के अनुसार जगदीश विश्वकर्मा, जय भवानी व्यायामशाला के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2011 में साऊथ अफ्रीका में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इस बार उन्होने कॉमनवेल्थ गेम्स के सीनियर वर्ग में कास्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्तित किया है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वेटलिफ्टर जगदीश विश्वकर्मा विश्व चैम्पीयनशिप में गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल के लिए स्पर्धा में संघर्ष किया था लेकिन उन्हें कांस्य पदक मे संतोष करना पड़ा है। लेकिन उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
जगदीश विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय स्कूल भारोत्तोलन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। इसी के आधार पर आर्मी स्पोर्ट्स एकेडमी में उनका चयन हुआ था। तभी से वह आर्मी के लिए मेडल जीत रहे हैं। लोगों ने जगदीश की इस उपलब्धि की सराहना की है और बधाई देते हुये शुभकामना प्रदान किया है।