उद्योगपतियों व अधिकारियों ने किया नवनिर्मित विश्वकर्मा भवन का उद्घाटन

0
Spread the love
श्री डूंगरगढ़। श्री विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में नवनिर्मित विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण व उद्घाटन ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के सुपुत्रगण व गोसेवी पदमाराम कुलरिया व उनके सुपुत्र के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया एवं गोसेवी पदमाराम कुलरिया परिवार ने कुल राशि 51 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोगाराम जांगिड़ (वरिष्ठ आईएएस राजस्थान) रहे व अध्यक्षता उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी नेमीचंद शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोगाराम जांगिड़ ने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने समाज की शिक्षा और चिकित्सा के संवर्धन हेतु एक कोष की स्थापना एवं समाज के होनहार एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए समाज के समृद्धशाली लोगों को आगे आने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर नवचयनित आईएएस श्रीमती कांता जांगिड़ ने भी अपने विचार रखते हुए समाज में नारी शिक्षा पर बल देने पर विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि पुखराज पाराशर ने राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम गोपाल सुथार ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी आने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में निर्मित भवन के उद्घाटनकर्ता के रूप में ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के सुपुत्र भंवरलाल कुलरिया एवं पूनम कुलरिया, गोसेवी पदमाराम कुलरिया एवं उनके सुपुत्र शंकर कुलरिया एवं धर्म कुलरिया, आईएएस पीलीबंगा, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, दिनेश कुमार जांगिड़ आईआरएस, कालू थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, उद्योगपति रामलाल आसदेव, श्याम जी नागल, रामप्रताप, भैराराम, तोलाराम, भंवरलाल मांडण, अजीत मांडण, डा0 सी0पी0 शर्मा लखनऊ, ओ0पी0 शर्मा, एन0एल0 जांगिड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, रामलाल सहित देश व प्रदेश के कोने-कोने पधारे समाजबन्धु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: