विश्वकर्मा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

Spread the love
भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन स्थित मां दुर्गा मन्दिर में आयोजित सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के द्वारा मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती के साथ प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र—छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर समाज के वरिष्ठजनों ने सम्मानित किया।
आयोजन में 12 जिलों के 165  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बच्चों के माता—पिता भी साथ में कार्यक्रम में शामिल हुये। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर निःशुल्क कैरियर काउंसिलिंग भी की गई जिसका लाभ ज्यादातर विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। विश्वकर्मा दर्पण स्मारिका का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर विष्णु विश्वकर्मा ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतिभावान बनकर शासकीय सेवा में उच्च पदों पर आशीन होने के लिये कड़ी मेहनत और लगन से पूरा ध्यान पढ़ाई पर रखने का आग्रह किया, ताकि माता—पिता के सपने पूरे हो सकें।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, संरक्षक सतीश विश्वकर्मा, संस्थापकगण कैलाश शर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, अवधनारायण विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, हरिद्वारीलाल शर्मा, उमा विश्वकर्मा, उपाध्यक्षगण अशोक विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश युवा मण्डल अध्यक्ष राजेश मालवीय गाडरवारा, कोषाध्यक्ष श्याम विश्वकर्मा, सचिव गोवर्धन विश्वकर्मा, पालक संघ अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा, शिवराज ओझा, कोलार समिति अध्यक्ष राजारम विश्वकर्मा, क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष तुलसी राम विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा विकास परिषद् मप्र, आशाराम विश्वकर्मा, भोपाल जिला अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, नवनीत विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, गोकुल विश्वकर्मा, नीलेश विश्वकर्मा तथा सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्य प्रदेश भोपाल के प्रदेश मीडिया प्रभारी भारत भूषण विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: