हिन्दुस्तान को गौरवान्वित करती है हिंदी
लखनऊ। इसाबेला थोबर्न कॉलेज में हिंदी विभाग के तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप विश्वकर्मा, नेशनल पोलिटिकल एडिटर के न्यूज़ तथा विशेष अतिथि राजवीर रतन जी, स्वतंत्र पत्रकार थे।
इस अवसर पर छात्राओं ने कविताओं का सस्वर पाठ प्रस्तुत किया। स्वरचित कविताओं के साथ मीराबाई, तुलसी दास, कुमार विश्वास, जयशंकर प्रसाद, सूरदास की कविताओं का सस्वर पाठ समारोह का मुख्य आकर्षण था।
विभाग अध्यक्ष डॉ0 नीतू शर्मा ने हिंदी की उपयोगिता पर बल देते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्या डॉ0 वी प्रकाश ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें हिंदी अवश्य सीखनी और बोलनी चाहिए, हमें अपनी हिंदी पर गर्व है।