श्री विराट विश्वकर्मा जगन्नाथोत्सव में सम्मिलित होंगे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन
विजयवाड़ा। विश्वब्राह्मण और विश्वकर्मा-जेएसी आंध्र प्रदेश के नेताओं ने 11 सितम्बर को यहां राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें श्री विराट विश्वकर्मा जगन्नाथोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया। नेताओं ने राज्यपाल को मोमेन्टो देकर व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
जेएसी के अध्यक्ष पी0 हनुमंथा राव ने बताया कि विराट विश्वकर्मा जगन्नाथोत्सव 17 सितम्बर को गुंटूर में तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। वेंकटेश्वर विज्ञान मंदिर, बल्लारी राघव सभागार और टीटीडी कल्याणमंडपम। श्री राव ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उनका प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल से मिला था। उन्हीं मांगों को आगे बढ़ाने और न्याय करने के लिए हम सभी उनके पास पुन: आये हैं। उम्मीद है कि सकारात्मक परिणाम मिलेगा।
इस अवसर पर एसवीडीवीबी के अध्यक्ष के0 वेणुगोपाल राव, जेएसी के राज्य सचिव राघव चारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष रंगा बाबू, नरसिम्हा चार्युलु, वीरब्रह्म स्वामी समिति के सदस्य रायचोटी, टी0 साई, एस0 नागार्जुन चार्युलु और अन्य थे।
??