प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हंसराज विश्वकर्मा दूसरी बार बने भाजपा जिलाध्यक्ष
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर हंसराज विश्वकर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जिलाध्यक्ष बनाया है। हंसराज विश्वकर्मा का यह दूसरा कार्यकाल होगा। उनके कार्यकाल में चुनावों में अपार सफलता तो मिली ही, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मन्त्रियों और राज्य मंत्रियों के सफल कार्यक्रम हुये।
गरीब घर में पैदा होकर पले-बढ़े हंसराज विश्वकर्मा ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा के बदौलत पहचान बनायी। बीते कार्यकाल को लेकर तमाम अटकलें थी जिसे खारिज करते हुये भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पुनः हंसराज विश्वकर्मा पर विश्वास जताया। कहावत है ‘जब किसी गरीब घर का व्यक्ति संघर्ष कर आगे निकलता है तो इतिहास बदलता है। हंसराज विश्वकर्मा ने इतिहास बदलने का काम किया है।
“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से हंसराज विश्वकर्मा को बीते सफल कार्यकाल की बधाई व आगे की सफलता हेतु शुभकामनाएं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद।