गोसेवी सन्त पदमाराम कुलरिया ने कराया कोविड-19 आईसीयू वार्ड का निर्माण

बीकानेर। अपनी दानवीरता, गोसेवा और मानव सेवा के लिये समर्पित कुलरिया परिवार ने पीबीएम अस्पताल बीकानेर में कोविड-19 के मरीजों के लिये आईसीयू वार्ड का निर्माण कराकर मानव सेवा की मिसाल प्रस्तुत की है। कुलरिया परिवार द्वारा निर्मित कोविड-19 आईसीयू वार्ड का लोकार्पण 25 सितम्बर को भामाशाह गोसेवी सन्त पदमाराम कुलरिया के हाथों अधिकारियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस आईसीयू वार्ड का निर्माण गोसेवी पदमाराम कुलरिया परिवार द्वारा कराया गया है। बीकानेर शहर के पीबीएम अस्पताल में निर्मित कोविड आईसीयू वार्ड का लोकार्पण गोसेवी सन्त पदमाराम कुलरिया के साथ ही जिला कलेक्टर नमित मेहता, भामाशाह शंकर कुलरिया, पुखराज कुलरिया ने फीता काटकर किया।
कोविड-19 आइसीयू वार्ड लोकार्पण अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ0 एस0एस0 राठौड़, डॉ0 मोहम्मद सलीम, डॉ0 एल0ए0 गोरी, डॉ0 संजय कोचर, डॉ0 रोहिताश कुलरिया सहित कई अतिथि, चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। लोगों ने कुलरिया परिवार द्वारा मानव सेवा के लिये उठाये गये इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
-मनोज कुमार शर्मा
Congratulations