20 जुलाई को चेन्नई में जुटेंगे दिग्गज, होगा प्रतिभाओं का सम्मान
दिल्ली। विश्वकर्मा सन्धना धर्म ट्रस्ट एवं धर्मलिंगम नागमाल एजुकेशनल ट्रस्ट चैन्नई के बैनर तले चेन्नई में आयोजित एक समारोह में 20 जुलाई को देश के विश्वकर्मा समाज के कई दिग्गज एक साथ नजर आयेंगे। यह आयोजन दक्षिण भारत के प्रसिद्ध समाजसेवी डा0 डी0 मुर्गसेलवम आचार्य (फाउण्डर एण्ड चेयरमैन— विश्वकर्मा सन्धना धर्म ट्रस्ट एवं धर्मलिंगम नागमाल एजुकेशनल ट्रस्ट चैन्नई) के द्वारा किया जा रहा है।
21 जुलाई को डा0 डी0 मुर्गसेलवम आचार्य का 60वां जन्मदिन है। जन्मदिन के अवसर के एक दिन पूर्व 20 जुलाई को देश के विश्वकर्मा समाज के ब्यूरोक्रेट्स व प्रतिभाओं को सम्मानित करने का ऐतिहासिक समारोह उनके द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समारोह में अधिकारियों के साथ ही राजनेताओं व विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने वाले लोग भी सम्मिलित होंगे।
डा0 डी0 मुर्गसेलवम आचार्य द्वारा आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि अजय टमटा (केन्द्रीय राज्यमन्त्री वस्त्र उद्योग भारत सरकार) होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री राम वी0 सुथार, पद्मश्री डा0 चन्द्रशेखर काम्बर, पुलिस महानिरीक्षक डा0 रामकृष्ण स्वर्णकार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
बीते दिनों डा0 डी0 मुर्गसेलवम आचारी दक्षिण भारत की राजनीतिक हस्ती, विश्वकर्मा गौरव एवं तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष श्रीकोन्डा मधुसूदन आचार्य के साथ दिल्ली पधारे। दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गौड़ के साथ केन्द्रीय राज्यमन्त्री अजय टमटा, केन्द्रीय राज्मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) महेश शर्मा व पुलिस महानिरीक्षक डा0 रामकृष्ण स्वर्णकार से मुलाकात कर आमन्त्रण पत्र सौंपा। इसके अलावा दिल्ली के कई सामाजिक लोगों से भी मुलाकात कर समारोह में सम्मिलित होने का निमन्त्रण दिया।