विश्वकर्मा वंशियों के लिये जांगिड़ फाउण्डेशन द्वारा “मिशन सच होंगे सपने” के तहत नि:शुल्क कोचिंग

7
Spread the love

जयपुर। जांगिड़ फाउण्डेशन द्वारा “मिशन सच होंगे सपने” के तहत विश्वकर्मा वंशियों के लिये नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत जयपुर में की जा रही है। इसमें समाज के वो छात्र सम्मिलित किये जायेंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं। फाउण्डेशन के सचिव विक्रम जांगिड़ के अनुसार कोचिंग के लिये कुछ नियम बनाये गये हैं जिसे सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। श्री जांगिड़ ने फाउण्डेशन की सुविधा पाने के लिये छात्रों से फार्म भरने का अनुरोध किया है।
फार्म भरने के बाद छात्रों का चयन किया जायेगा। फाउण्डेशन की तरफ से कोचिंग के छात्रों के लिये निम्नलिखित नियम बनाये गये हैं—
1— छात्र के लिए 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
2— कोचिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
3— मोबाइल फ़ोन का उपयोग कोचिंग समय में निषेध रहेगा।
4— छात्र को अनुशासन में रहना होगा एवं सभी दिशा—निर्देशों का पालन करना होगा।
5— छात्रों के लिए कोचिंग बैग और नोट्स एवं उचित अध्यापन सामग्री समय—समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
6— कोचिंग से सरकारी नौकरी में चयन होने पर उसको कम से कम दो माह तक अध्यापन कार्य में हमारे इस मिशन में सहयोग देना अनिवार्य है।
7— छात्र को अगर किसी दिन छुट्टी की आवश्कता हो तो पहले उसको अपने सम्बंधित अध्यापक या निदेशक को सूचित करना अनिवार्य होगा।
8— कोचिंग में CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी।
9— कोचिंग में आपकी सुविधा के लिए मिनी पुस्तकालय भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
10— अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो तुरंत प्रभाव से कोचिंग निदेशक को सूचित करें।
अधिक जानकारी के लिये फाउण्डेशन के सचिव विक्रम जांगिड़ से उनके मोबाइल नम्बर—09694919478 पर सम्पर्क करें।

7 thoughts on “विश्वकर्मा वंशियों के लिये जांगिड़ फाउण्डेशन द्वारा “मिशन सच होंगे सपने” के तहत नि:शुल्क कोचिंग

  1. बहुत ही सरहानीय कार्य है।
    हम आपके इस कार्य के लिए आपको बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते है
    संजय जांगिड़
    मुरादनगर जिला ग़ाज़ियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: