कुशीनगर के खड्डा में विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज का हुआ शिलान्यास
कुशीनगर। जिले के खड्डा में आयोजित दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के 3 दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन “विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज” की स्थापना हेतु शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति पैलेशभाई सिद्धपुरा के हाथों सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा के अनुरोध पर अधिवेशन में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियों व उद्योगपतियों ने इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा किया।
घोषणा करने वालों में पैलेशभाई सिद्धपुरा, डॉ0 गिरनाध शर्मा, दिनेशभाई शर्मा, एम0एम0 शर्मा, साध्वी सुरिन्द्रा देवी, रामप्यारे विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा प्रमुख रहे।
कॉलेज के संस्थापक व आयोजक टीम के प्रमुख सुदीप विश्वकर्मा द्वारा सभी लोगों का अंगवस्त्र, मोमेन्टो व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से सबका अभिनन्दन किया।
Shambhu Sharma Bihar se rohatas jila se
Jai shree Vishwakarma