शिक्षा मन्त्री ने किया विश्वकर्मा छात्रावास का शिलान्यास
महेन्द्रगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेन्द्रगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक विश्वकर्मा छात्रावास का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर शिक्षा मन्त्री ने जांगिड़ ब्राह्मण कल्याण सभा की ओर से बनाये जाने वाले इस भवन के निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोटे से 51 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर भिवानी-महेन्द्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।
जिला परिषद प्रमुख राजेश देवी के पति पप्पल यादव ने जिला परिषद की ओर से इस छात्रावास के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। पूर्व जिला परिषद प्रमुख सुरेन्द्र कोशिक ने भी 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
इस मौके पर एसडीएम महेन्द्रगढ़ उत्तम सिंह, ग्यारसी लाल, बंशीधर, ताराचंद, गजराज मिस्त्री, मोनिका नागर, संतोष पीटीआई, राजेश जांगड़ा, देवेन्द्र जांगड़ा, डॉ0 तरुण, नरेन्द्र, सुभाषचंद, सतबीर नोताना, रामचन्द्र, मुकेश, माताप्रसाद, दुलीचंद, नरेश माधोगढ़, अभिलक्ष्य जांगड़ा, विनोद जांगड़ा के साथ ही काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।