श्री विश्वकर्मा वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की आम सभा में हुआ लाभांश का वितरण

Spread the love

भिलाई। श्री विश्वकर्मा वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी मर्यादित, भिलाई (छत्तीसगढ़) की 13वीं वार्षिक आम सभा श्री विश्वकर्मा पूजा स्थल, सड़क-2, सेक्टर-2, भिलाई में सम्पन्न हुई। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीणचन्द्र शर्मा ने समस्त सदस्यों का अभिवादन कर सोसाइटी के प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के द्वारा मंजूर प्रस्ताव को आम सभा में रखा जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर लागू करने हेतु सहमति दी। उन्होंने वर्ष 2017 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुये बताया कि समाज की सोसाइटी विगत 13 वर्षों से निर्विवाद रूप से संचालित है, वर्ष 2017 में कुल 16 नए सदस्य सोसायटी से जुड़े हैं। इस प्रकार से वर्तमान में कुल सदस्यों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है| हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में यह एक विश्वकर्मा बैंक के रूप में स्थापित होगा| सभी सदस्यगण इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी के साथ सोसायटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। सोए हुए को जगाने का समय खत्म हुआ, अब जागे हुए समाज के लोगों के हिम्मत और साहस को देखकर नींद से सोए लोगों को स्वयं ही जागने का समय आ गया है। अब समाज वरिष्ठजनों का अनुभव तथा युवा एवं नारी शक्ति हमारे साथ है| नए सदस्यों को भी सोसाइटी का सदस्यता प्रपत्र, ऋण प्रपत्र, पेनाल्टी, शेयर वैल्यू, आवर्ती जमा राशि की जानकारी दी गयी|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबास शर्मा एवं विशेष अतिथि निशीकान्त शर्मा, हरिराम शर्मा, सुशील शर्मा, प्रदीप शर्मा, कांतिलाल विश्वकर्मा के करकमलों से सदस्यों को लाभांश प्रदान किया गया। इस दौरान सदस्य त्रिलोकी नाथ शर्मा, मोहन शर्मा ने कहा कि हमें जोनवार बैठक कर लोगों की सामाजिक समस्या को सुनकर उसका समाधान करने का प्रयास करना चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो निश्चित ही समाज की तरफ़ लोगों का विश्वास कायम होगा|
इस अवसर पर सुबास शर्मा, प्रवीणचन्द्र शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, ईश्वर दयाल शर्मा, पारसनाथ शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, मयानन्द शर्मा, संतोष राणा, बी0के0 शर्मा, ओ0पी0 शर्मा, सतेन्द्र विश्वकर्मा, श्याम कु0 शर्मा, विजय विश्वकर्मा, उपेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, दरोगा शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, त्रिलोकी नाथ शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, सुदामा शर्मा, बीरेन्द्र शर्मा, अजय कुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा, विजय कु0 शर्मा, प्रदीप शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, हीरालाल शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, नारायण प्रसाद विश्वकर्मा, कांतिलाल विश्वकर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ0 अशोक शर्मा, मोहन शर्मा, विजय शर्मा, चन्दन विश्वकर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, डॉ0 रामलाल शर्मा, दीपक कु0 विश्वकर्मा, डॉ0 अशोक शर्मा, सुभाष पांचाल, बरमेश्वर शर्मा, कृष्णानंद विश्वकर्मा, अक्षय लाल शर्मा, बसंत शर्मा, रामनरेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, सुदामा शर्मा, लालबहादुर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामनयन विश्वकर्मा, शिवलाल सोनवाने, त्रिभुवन शर्मा, रामसमुझ शर्मा, राजा आनंद शर्मा, वीर शर्मा, मानिकलाल शर्मा, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, ताराचंद शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, अरविन्द शर्मा, अनूप शर्मा, शनि शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य उपस्थित हुए।
सभा के अंत में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

4 thoughts on “श्री विश्वकर्मा वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की आम सभा में हुआ लाभांश का वितरण

  1. अभूतपूर्व उत्क्रस कार्य सहारणिय

    1. श्री प्रवीण चंद्र शर्मा अध्यक्ष
      श्री विश्वकर्मा वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मर्यादित भिलाई छत्तीसगढ़
      जी का मोबाइल नं0 उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply to Ashish sharma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: