विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशिष्ट जनों का हुआ सम्मान
अमेठी। नगर अमेठी में अंतू रोड पर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। भाजपा के जिला मंत्री अजय कुमार विश्वकर्मा ने अपने प्रतिष्ठान पर भगवान विश्वकर्मा पूजा के बाद एक दर्जन से अधिक समाजसेवियों और सरकारी सेवकों को भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
अजय कुमार विश्वकर्मा ने अमेठी कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी, जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष भादर ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, डॉ0 जे0पी0 विश्वकर्मा, अम्बरीश मिश्र, संजीव भारती, संतोष श्रीवास्तव, राम कृष्ण, चंद्रभान, राजेश पाल आदि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर महादेव विश्वकर्मा, बलजीत, सतीश मिश्र, पंकज विश्वकर्मा, राम लोचन विश्वकर्मा, डॉ0 शुभम् पांडेय, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, सुधीर, बृजेश, मनीष, अनूप आदि मौजूद रहे।