विश्वकर्मा समाज की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा
जौनपुर। रामपुर ब्लाक के विश्वकर्मा समाज की एक बैठक समाज के वरिष्ठ समाज सेवक दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में कन्या पाठशाला मेला मैदान मंदिर में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा महासभा जौनपुर के संयोजक राम आसरे विश्वकर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा व संगठन मंत्री विशोक विश्वकर्मा रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारा समाज संगठित न होने की वजह से विकास की दौड़ में काफी पीछे है। एकता के अभाव में समाज को हर जगह जुर्म और ज्यादती का दंश झेलना पड़ रहा है। हम शिक्षा, सामाजिकता व कार्यकुशलता में कहीं भी पीछे नहीं है पर संगठन न होने के कारण हमारा हर जगह तिरस्कार होता है। ऐसा भी नहीं कि हमारी जनसंख्या नहीं है, हम बनाने और बिगाड़ने की औकात रखते हैं।
हम हर गांव मे 10 से 25 घर की संख्या में हैं पर हमें कहा जाता है कि कितने घर आप लोग हैं? जब तक आप अपना एक मंच, एक अगुआ नहीं बनाओगे तब तक आप सबसे कमजोर बने रहोगे। इस मंच के माध्यम से विश्वकर्मा समाज भी जातीय जनगणना की मांग करता है और अब हमें अपनी व्यवस्था के अनुसार खुद ही अपनी जनगणना तय करना होगा जिससे हमें अपने समाज की वह दूसरे को हमारे समाज की हैसियत का अंदाजा लग जायेगा। तब कोई भी हमारा राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक अधिकार का शोषण करने की हिम्मत नहीं करेगा। हम संकल्पित हैं पूरे जनपद में विश्वकर्मा समाज को एक मंच पर लाने के लिए। बैठक को संबोधित करने वालों में प्रेमचंद विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, जवाहरलाल, जगनमोहन, श्यामरथी विश्वकर्मा रहे। संचालन लालबहादुर विश्वकर्मा ने किया।