गाजियाबाद को “विश्वकर्मा नगर” नामकरण करने की मांग, उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ। गाज़ियाबाद विश्वकर्मा समाज की तरफ से गाजियाबाद जिला का नाम परिवर्तित कर “विश्वकर्मा नगर” किये जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस सम्बंध में एक हजारों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा गया। जिला “विश्वकर्मा नगर” नामकरण संघर्ष समिति की अगुवाई में चल रहे इस अभियान के तहत लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन लेकर वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश कुमार वत्स लखनऊ पहुंचे और उपमुख्यमंत्री को सौंपा। उनके साथ “विश्वकर्मा किरण पत्रिका” के सम्पादक कमलेश प्रताप विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
दिनेश कुमार वत्स ने बताया कि हिण्डन नदी के किनारे बसा गाज़ियाबाद प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी है। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण तथ्य यहां से जुड़े हैं। आज जब संसद से लेकर जगह-जगह विश्वकर्मा का जिक्र हो रहा है तो ऐसे में गाज़ियाबाद जिला का नाम परिवर्तित कर “विश्वकर्मा नगर” किये जाने की मांग स्वाभाविक है।
-विज्ञापन-