वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा कर्माकर का धमाका, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

0
Spread the love

दिल्ली। भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने शानदार तरीके से अपनी वापसी की है। तकरीबन दो साल बाद खेल रही भारत की दीपा कर्माकर ने एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड मेडल जीता है। दीपा कर्माकर ने तुर्की के मर्सिन शहर में आयोजित इस टूर्नामेंट के वॉल्ट इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है।
त्रिपुरा की 24 साल की जिम्नास्ट दीपा कर्माकर वर्ष 2016 रियो ओलम्पिक के वॉल्ट इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं। परन्तु इस चैलेंज कप में उन्होंने 14.150 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता। क्वॉलिफिकेशन राउण्ड में भी उन्होंने 13.400 अंकों के साथ टॉप किया था। खास बात यह है कि यह वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा का पहला मेडल है। दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी भी उनके साथ थे। दीपा ने बैलंस टीम फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन क्वॉलिफिकेशन राउण्ड में वह 11.850 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं।
इससे पहले रियो ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन के बाद दीपा चोटिल हो गई थीं। इस दौरान वे इस खेल से दूर रहीं। इस समय उनकी सर्जरी भी हुई। उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स तक वापसी की उम्मीद थी लेकिन चोट से उबरने में उन्हें काफी समय लगा और वह गोल्ड कोस्ट में आयोजित इवेंट तक फिट नहीं हो सकीं। (साभार)

दीपा कर्माकर की जीत पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दिया है—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed

%d bloggers like this: