राजा तालाब विश्वकर्मा मंडल काशी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
वाराणसी। श्री विश्वकर्मा मंडल काशी राजा तालाब के नवनिर्वाचित प्रबन्धकारिणी समिति का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह राजा तालाब स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में सम्पन्न हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर नेताद्वय ने समाज को संगठित होकर स्वाभिमान और हक के लिए आगे आने का आह्वान किया।
नेताओं ने कहा हमारा समाज असमानता और भेदभाव को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। विकास के इस दौर में समानता और भागीदारी के अधिकार को लेकर समाज के लोग संगठित होकर संघर्ष करेंगे। नेताओं ने कर्नाटक में ब्राह्मण विकास निगम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा शिल्पकार विकास निगम की स्थापना तथा 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस को राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की सरकार से मांग की। नेताओं ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर समाज के लोगों से आपसी भेदभाव छोड़ कर एक साथ जुड़ने की अपील की।
शपथ लेने वाले पदाधिकारियों में हीरा लाल विश्वकर्मा अध्यक्ष, रामकरण विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा महामंत्री, नंदलाल विश्वकर्मा उपमंत्री, संतलाल विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, लाल बहादुर विश्वकर्मा लेखा परीक्षक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र सरपंच एवं संचालन शिवराम विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री सुरेश शर्मा, बचाऊ लाल विश्वकर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, शिवबली विश्वकर्मा, रामकिशुन विश्वकर्मा, विजय शंकर विश्वकर्मा, विद्यानंद विश्वकर्मा, जगमोहन विश्वकर्मा, लालमन विश्वकर्मा, कृपाशंकर विश्वकर्मा, डॉक्टर रंगीलाल विश्वकर्मा, बेचन विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, कृपाशंकर विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, खीचड़ू विश्वकर्मा, सतीन शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।