विश्वकर्मा मन्दिर का जीर्णोद्धार व सामूहिक विवाह सम्पन्न
पाली। जनपद के जैतारण शहर के प्राइवेट बस स्टैण्ड पर स्थित विश्वकर्मा मन्दिर का जीर्णोद्धार व सामूहिक विवाह कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जांगिड़ समाज संस्था की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा पुराण कथा का भी आयोजन हुआ। कथावाचक शंकर महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने जगत का कल्याण किया। उन्होंने पृथ्वी लोक में हर सुविधाओं को पूरा कर सुख प्रदान किया।
समारोह के मुख्य अतिथि गौसेवी पदमाराम कुलरिया रहे। पदमाराम कुलरिया और उनके पुत्र शंकर कुलरिया ने मन्दिर जीर्णोद्धार व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये 5 लाख 51 हजार रूपये का सहयोग भी संस्था को प्रदान किया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया। एंकर तिलोक सुथार का जन्मदिन होने के नाते कई लोगों ने उन्हें भी अलग से शुभकामनाएं व बधाई दी।
विश्वकर्मा मन्दिर का जीर्णोद्धार तो हुआ ही, साथ में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बेंगलुरु जांगिड़ ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजेश, भंवर लाल गुगरिया, यूथ पार्लियामेन्ट की चेयर पर्सन पार्वती जांगिड़, एंकर तिलोक सुथार, रामेश्वरलाल जोपिंग, किशन आसलिया, भीकाराम किन्जा, हनुमान बुढल, पारस लदोया, वीरेंदर बरड़वा, जगदीश झाला, सुखदेव इन्द्राणिया, चतरभुज बुढल, विवाह समिति के अध्यक्ष बगदाराम जोपालिया, मिश्रीलाल बरड़वा, नथमल सोमरवाल, उगमा राम लाडवा, जगदीश बरड़वा, राज कुमार जांगिड़, कुलदीप जांगिड़, भगीरथ वैष्णव, संजय व्यास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।