कोचिंग एसोसिएशन ने डॉ0 सन्तलाल विश्वकर्मा को किया सम्मानित
रायबरेली। जिले की संस्था रायबरेली कोचिंग एसोसियेशन के तावावधान में सोशल एवन्यू सभागार में साहित्यकार डॉ0 सन्तलाल विश्वकर्मा को उनकी हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान हिंदी सेवी सम्मान एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने प्रदान किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ0 सन्तलाल विश्वकर्मा ने कहा कि, हिंदी की बोलियाँ ही उसकी ताकत हैं। वैश्विक स्तर पर हिंदी प्रतिष्ठित हो रही है, किन्तु अपने देश में हम अपनी भाषा के प्रति उदासीन हैं। अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति जागरूक होना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर अध्यक्ष अयाज अहमद, आरती जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव सहित तमाम मनीषी उपस्थित रहे।