विश्वकर्मा समाज को आरा मशीन का लाइसेन्स दिये जाने हेतु मुख्यमन्त्री ने वन मन्त्री को दिया निर्देश

लखनऊ। विश्वकर्मा समाज को आरा मशीनों का लाइसेन्स प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने हेतु मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आज विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थित में वन मन्त्री को स्पष्ट निर्देश दिया। मुख्यमन्त्री ने वन मन्त्री से कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग परम्परागत कारीगर हैं इन्हें आरा मशीनों का लाइसेन्स प्रदान करने के लिये जरूरत पड़े तो कैबिनेट में भी प्रस्ताव लाया जाय। आरा मशीनों के लाइसेन्स के लिये विश्वकर्मा समाज द्वारा समय—समय मांग की जाती रही है। हाल ही में वन विभाग ने लाटरी सिस्टम के तहत आरा मशीनों का लाइसेन्स जारी किया है जिसमें पूरे प्रदेश में विश्वकर्मा समाज के मात्र 6 लोगों को लाइसेन्स मिला है। मुख्यमन्त्री ने इसकी जानकारी होने पर नाराजगी जताते हुये वन मन्त्री दारा सिंह चौहान को स्पष्ट निर्देश दिये कि जैसे भी हो विश्वकर्मा समाज के लोगों को सरलतम तरीके से आरा मशीनों का लाइसेन्स प्रदान किया जाय। मुख्यमन्त्री ने इस प्रकरण पर विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों के बीच ही वन मन्त्री को भी बुलाया था। मुख्यमन्त्री ने विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि उनकी सभी समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार कटिबद्ध है।
इस मौके पर पूर्वमन्त्री डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, संजय विश्वकर्मा, मनोज कुमार शर्मा, रमाकान्त विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, राम कैलाश शर्मा, राजेश शर्मा, हंसराज विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Aaram Singh licence