जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा मनाई गई ब्रह्म ऋषि अंगिरा जयन्ती
पाली (घेवरचन्द आर्य)। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा जिला कार्यालय श्री टिम्बर पाली में ऋषि पंचमी को ब्रह्म ऋषि अंगिरा की जयन्ती मनाई गई।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य के ब्रह्मात्व में आयोजित कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने आचमन, अंग स्पर्श, के बाद ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के वेद मंत्रो का जाप कर ब्रह्म ऋषि अंगिरा की स्तुति की गई। तत्पश्चात गायत्री मंत्र से विधिवत दीप प्रज्वलित कर आरती करके सभी जीवों के प्रति खुशहाली की मंगल कामना की गई। इस अवसर पर पुनमचन्द, रामेश्वर लूंजा, घेवरचन्द आर्य, कपिल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।