झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मनोनीत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। नियुक्ति के संबंध में बीते 30 अगस्त को आदेश जारी हुआ है। आयोग में 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष व 24 सदस्य नियुक्त किये गये हैं। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार ने विश्वकर्मा समाज को प्रतिनिधित्व देने के क्रम में पीपी मिशन कम्पाउन्ड ग्वालियर रोड झांसी निवासी कुलदीप विश्वकर्मा को बतौर पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि कुलदीप विश्वकर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लंबे समय से जुड़े हैं और विभाग प्रमुख के दायित्व का निर्वहन करते रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष वाराणसी एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा सहित भाजपा नेताओं व विश्वकर्मा समाज के नेताओं ने बधाई दिया है।