जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का किया गया स्वागत

0
Spread the love

पाली (घेवरचंद आर्य)। राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ के भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पाली पहुंचने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ के नैतृत्व में जांगिड़ समाज द्वारा उत्साह से स्वागत किया गया।

महासभा के जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि मदन राठौड़ के महासभा जिला कार्यालय श्री टीम्बर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ द्वारा साफा बांधकर, महामंत्री चम्पालाल लूंजा, विधि सलाहकार एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिधानियां, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, वरिष्ठ सदस्य ढगलाराम गुजरावास, पुनाराम सायल, भंवरलाल सायल द्वारा माल्यार्पण कर, जबकि प्रेम राज लूजा, राजेन्द्र जोपिग, एडवोकेट विनोद जोपिग, प्रदीप बैगड द्वारा गुलाब के फूलो की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान अशोक भिराणीयां, गणपत लूंजा, सिद्धार्थ जोपिग, हर्षित लूजा, सहित कई जने मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: