आर्टिस्ट ललित जांगिड़ ने भेंट की पेन्टिंग तो सीएम बसुन्धरा राजे ने कहा धन्यवाद
जयपुर। पेन्टिंग के क्षेत्र में नाम कमाने वाले आर्टिस्ट ललित जांगिड़ ने राजस्थान की मुख्यमन्त्री बसुन्धरा राजे सिन्धिया को उनकी पेन्टिंग भेंट की तो उन्होंने खुशी मन से ललित को धन्यवाद दिया। ललित जांगिड़ बहुत ही अच्छे आर्टिस्ट हैं और पेन्टिंग बनाने की कला में महारत हासिल है। उन्होंने कई नामी—गिरामी लोगों की पेटिंग बनाई है। 26 मई को उन्हें राजस्थान की मुख्यमन्त्री से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ तो इस मुलाकात को यादगार बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ा।
ललित जांगिड़ के मित्र और वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार शर्मा ने सुबह जैसे ही ललित को जानकारी दी कि मुख्यमन्त्री कार्यालय से मुलाकात के लिये बुलावा आया है तो ललित ने अल्प समय में मुख्यमन्त्री बसुन्धरा राजे की एक पेन्टिंग तैयार की और मुलाकात के समय उसे भेंट किया। मुख्यमन्त्री पेन्टिंग देखकर काफी प्रसन्न नजर आईं और ललित को धन्यवाद देते हुये खूब प्रशंसा की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार शर्मा के साथ ही करीब आधा दर्जन समाज बन्धु उपस्थित रहे।