एंकर तिलोक एस सुथार ‘इण्डियन आइडल’ आवार्ड से होंगे सम्मानित
बाड़मेर। जिले के जयसिनधर निवासी युवा मंच संचालक एंकर तिलोक एस सुथार को प्रतिमा रक्षा समिति द्वारा दीनदयाल उपाध्याय इण्डियन नेशनल आवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। तिलोक सुथार को यह आवार्ड 22 फरवरी को करनाल हरियाणा में प्रतिमा रक्षा समिति व नेशनल अचीवर्स ट्रस्ट आफ इण्डिया के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में उनको मंच संचालन और समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के उपलक्ष्य में प्रदान किया जायेगा।
शुभकामनाएं
Lack of education & political app.our forefathers were not honoured in history