अंकिता विश्वकर्मा पुनः बनी महाकौशल प्रांत की सहमंत्री
छतरपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागर में आयोजित 52वें प्रांत अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस0 सुव्वैया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेस सुखाड़िया, प्रांत संगठन मंत्री निधीश नरेंद्रन, प्रांत सहसंगठन मंत्री मृदुल मिश्रा, प्रांत मंत्री सुमन यादव एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से अंकिता विश्वकर्मा को महाकौशल प्रांत की प्रांत सहमंत्री का दायित्व दिया गया है। इसके पूर्व अंकिता विश्वकर्मा महाकौशल प्रांत की प्रांत सह मंत्री, विभाग छात्रा प्रमुख, जिला छात्रा प्रमुख, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदि जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। इनके नेतृत्व क्षमता एवं संगठन की समझ को देखते हुए संगठन ने यह दायित्व इनको सौंपा है।
छात्र राजनीति के माध्यम से वंदे मातरम का जयघोष कर कर्तव्य पथ पर निरंतर चल रही अंकिता विश्वकर्मा को पुनः प्रांत सहमंत्री बनाए जाने पर समस्त शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर राष्ट्र कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट- जयदेव विश्वकर्मा, मो0-9584995363