मेकिंग द डिफ़रेंस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 125 यूनिट रक्त एकत्रित
मुम्बई। दहिसर स्थित ठाकुर रामनारायण कालेज में एन0एस0एस0 और डी0एल0एल0ई0 के सहयोग से मेकिंग द डिफ़रेंस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की शुरूआत कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 रविश सिंह और डॉ0 ए0के0 सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर और फ़ीता काटकर किया गया। सभी आयोजकों के सहयोग से 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मेकिंग द डिफ़रेंस के अध्यक्ष मीत विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर में नौजवानों की संख्या बहुत ज़्यादा थी जो प्रशंसनीय है। नौजवानों की सहभागिता को देखते हुए श्री विश्वकर्मा ने और भी कालेजों में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की बात कही और सभी का धन्यवाद किया।
मेकिंग द डिफरेंस के अध्यक्ष मीत विश्वकर्मा ने ठाकुर रामनारायण एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी रवि सिंह, पल्लवी ब्लड बैंक के डायरेक्ट जयसिंह विश्वकर्मा, सपोर्टिंग पार्टनर्स ग्रुप बीमा, सिटी न्यूज, विश्वकर्मा किरण, मुम्बई मिरर, टाइम्स ऑफ इंडिया, और मेकिंग द डिफरेंस के हर्षित झोलापरा, अनिल विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, मयूर सुरती, रोहित स्वामी, रंजीत विश्वकर्मा, उत्कर्शी धवन, जागृति गुप्ता, रितेश विश्वकर्मा, हितेश प्रजापति, संदीप विश्वकर्मा, मंजूषा श्रेष्ठ, हीरा विश्वकर्मा, नितेश गुप्ता, पारस विश्वा, राकेश विश्वकर्मा, चिन्मय, शिवा, मनीष मिश्रा, एनएसएस की अपर्णा कुलकर्णी, गोपाल, अक्षता, डीएलएलई की उर्मिला चौहान, मैत्री, सिद्धांत, अंकुर, अनुष्का एवं तुषार का धन्यवाद किया।