नाराज विश्वकर्माजनों ने दिया ज्ञापन, बिहार के भाजपा विधायक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
पुसद। विश्वकर्मा समाज संगठन पुसद (महाराष्ट्र) ने बिहार के भाजपा विधायक द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा से छेड़छाड़ किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विधायक पर कार्यवाही किये जाने की मांग की। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि 17 सितम्बर 2021 को समूचे देश के कल-कारखानों में तथा विश्वकर्मा समाज के द्वारा बड़े पैमाने पर अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाते है। उसी दिन बिहार राज्य के मधुबनी जिले के विधान सभा क्षेत्र बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण द्वारा भगवान विश्वकर्मा की फोटो के चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुखोटा लगाकर ‘मोदी शरणम गच्छामि, का उच्चारण किया गया। विधायक के इस कृत्य से विश्वकर्मा समाज के करोड़ो-करोड़ो लोगों की आस्था पर कुठाराघात कर ठेस पहुंचाया है।
इस घिनोने कार्य के कारण सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर समाज द्वारा बड़े पैमाने पर निषेध व्यक्त किया जा रहा है व ज्ञापन दिया जा रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी व विश्वकर्मा टाइम्स के सम्पादक हरिप्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सावन कुमार के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को विश्वकर्मा समाज संगठन पुसद ने ज्ञापन देकर अपने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने वाले भाजपा विधायक हरिभूषण पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। मौके पर हरिप्रसाद विश्वकर्मा संपादक मासिक विश्वकर्मा टाइम्स, मोहन विश्वकर्मा एड0, विष्णु विश्वकर्मा, राधेश्याम जांगीड़, ओमप्रकाश जांगीड़, राजेश विश्वकर्मा एड.विष्णु विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, गोपाल सातले, अजय विश्वकर्मा रामनरेश, विनोद, आयुष, बाबूलाल गढ़वाल के साथ विश्वकर्मा समाज के काफी लोग उपस्थित थे।