सदर कोतवाल की प्रताड़ना से क्षुब्ध भाजपा नेता अमित शर्मा ने लगाई फांसी
फतेहपुर। यह बहुत ही शर्मनाक और योगी आदित्यनाथ सरकार पर तमाचा है कि उन्हीं की पार्टी के नेता पुलिस प्रशासन से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं। इस सरकार में जब भाजपा के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही, उन्हें कोतवाली के अन्दर भद्दी-भद्दी गलियों से अपमानित किया जा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा। एक तरफ भाजपा पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी से मजबूती से जोड़ने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के नेताओं के अपमानित होने पर मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा सरकार में पुलिस इतनी निरंकुश हो गई है कि उसे किसी का भय नहीं रहा, जब चाहे किसी को बेइज्जत कर दे, जब चाहे काउन्टर कर दे।
ताजा वाकया फतेहपुर जिले का है जहां भाजपा नेता अमित शर्मा (विश्वकर्मा) ने सदर कोतवाल तारकेश्वर राय द्वारा प्रताड़ित किये जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की कोशिश किया। हालांकि परिजन उन्हें इलाज के लिये कानपुर ले गये जहां डॉक्टरों ने बचा लिया। वह भजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामन्त्री हैं। उन्होंने आत्महत्या के प्रयास से पूर्व एक वीडियो जारी किया है जिसमें कोतवाल द्वारा प्रताड़ित करने और अपमानित करने की पूरी बात बताई है। इस बात की जानकारी होने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमन्त्री को एक पत्र भी लिखा है जिसमें कोतवाल तारकेश्वर राय के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।