यूथ आइकॉन अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित होंगे एंकर गोविन्द जांगिड़
जयपुर। जाने-माने एंकर गोविन्द जांगिड 19 दिसम्बर को आल मीडिया कॉउन्सिल की ओर से दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित होगा। जयपुर निवासी एंकर गोविन्द जांगिड़ अपने कई विशेष कार्यों से कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। गोविन्द अपने कार्यों को लेकर आये दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। आवाज़ के जादूगर कहे जाने वाले गोविन्द जांगिड़ जाने-माने उद्घोषक के रूप में भी जाने जाते हैं।
गोविन्द पेशे से व्यवसायी भी है व वर्तमान में कई पदों पर कार्यरत हैं। यह सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी विशेष पहचान रखते हैं। आल मीडिया कॉउन्सिल हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमे हर क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम में भी कई राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, व्यवसायी, फ़िल्म जगत व अन्य क्षेत्र की कई जानी मानी हस्तियां सम्मिलित व सम्मानित होंगी।