विश्वकर्मा पूजा अवकाश के लिये ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने दिया ज्ञापन

चन्दौली। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के आवाहन पर चन्दौली में भी महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर के अवकाश की मांग की गई। चन्दौली जिलाध्यक्ष श्रीकान्त विश्वकर्मा एवं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करने के बाद चंदौली धरना स्थल पर सत्याग्रह किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, मेघनाथ विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, महेश आदि लोग उपस्थित रहे। ज्ञापन से पूर्व सम्पन्न बैठक का संचालन जिला महासचिव कालिका विश्वकर्मा ने किया।