प्रकाश चन्द्र शर्मा बने आईएफडब्ल्यूजे के भरतपुर संभाग प्रभारी

भरतपुर। हिण्डौन सिटी के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा को पत्रकार हितों के लिए वर्षों से संघर्षरत “इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट” (आईएफडब्ल्यूजे) का भरतपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है।
प्रकाश चंद्र शर्मा राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकार व राजस्थान पत्रकार कल्याण कोष समिति DPR जयपुर के सदस्य हैं। आईएफडब्ल्यूजे के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने शनिवार को घोषित प्रांतीय कार्यकारिणी में उन्हें यह दायित्व सौंपा है। आईएफडब्ल्यूजे की ओर से भरतपुर संभाग प्रभारी बनाए जाने पर भरतपुर संभाग के कई पत्रकारों,प्रदेश के शुभ चिंतकों,मित्रगणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शर्मा को बधाई दी है।