भाजपा नेता इन्द्रजीत सिंह के साथ ही बबिता पांचाल ने विश्वकर्मा पूजा में लिया भाग, हुआ सम्मान

0
Spread the love

गाजियाबाद। लोनी स्थित गुलाब वाटिका, जवाहर नगर में विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता इन्द्रजीत सिंह ‘बब्बू’ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बबीता पांचाल हरियाणा, किशनलाल पांचाल हरियाणा, कुश्ती खिलाड़ी कोमल पांचाल गोल्ड मेडलिस्ट, विनोद पांचाल, श्याम सुंदर विश्वकर्मा एडवोकेट, राजकुमार पांचाल, शिव कुमार, उद्योगपति एवं भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राजू पांचाल, आदित्य धीमान, जगत पांचाल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सम्मान मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।

मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के डीएनए में ही कला और कौशल है। उन्होंने पूरे विश्वकर्मा समाज को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। युवा नेत्री बबीता पांचाल ने बताया कि हिन्दू धर्म में 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस होता है जो देश-विदेश में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के शिल्पकार हैं जिन्होंने सम्पूर्ण ब्रह्मांड के के साथ ही सुई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण किया। किशनलाल पांचाल ने कहा कि समाज में हुनर की कोई कमी नहीं है केवल सही समय पर दिखाया जाए। उन्होंने विश्वकर्मा समाज को संगठित होने का आवाहन किया।

समारोह में मुख्य रूप से डॉ0 संजय पांचाल समाज सेवी, कपिल पांचाल प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा महासभा, नरेश पांचाल समाज सेवी, अंकुश पांचाल जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा, अंकुर गुप्ता, योगेंद्र पांचाल, सुनील पांचाल, सचिन जांगिड़, सोहनलाल पांचाल, अशोक पांचाल, यशपाल जांगिड़, ओमपाल पांचाल, सूरज पांचाल, रजनीश पांचाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed

%d bloggers like this: