एक माह में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी पूजा जांगड़ा का हुआ भव्य स्वागत

हिसार। हिसार के नजदीकी गांव शाहपुर की पूजा जांगड़ा ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 18वें नेशनल फैडरेशन कप जूनियर एवं असम के गुहावटी में आयोजित 36वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पोल वाल्ट स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक हासिल करते हुए गांव व शहर का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी पूजा का गांव पहुंचने पर फूल मालाओं व ढोल-बाजे के साथ खुली जीप में भ्रमण कराकर जोरदार स्वागत किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर सिंह बैनीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत, युवा संगठन, ग्रवित कार्यकर्ता तथा गांव के खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने पूजा जांगड़ा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उनकी इस शानदार जीत पर बधाई दी। खिलाड़ी पूजा के स्वागत के लिए हिसार के टाउन पार्क से शुरू हुआ विजय जुलूस कृष्ण जांगड़ा व मुकेश जांगड़ा के नेतृत्व में गांव के सुभाष चौक पर पहुंचा, जहां पर ग्रामीणों ने पूजा जांगड़ा व ज्योति स्याहड़वा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजेश जाटान ने की और प्राचार्य कैलाश चंद्र सैनी विशेष रूप से शामिल हुए। स्कूल की छात्राओं ने खिलाड़ियों का तिलक लगाकर और फूलों व नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात खिलाड़ियों का खुली जीप में जुलूस गांव के मुख्य मार्ग से जाट धर्मशाला पहुंचा जहां धर्मशाला के प्रधान चंद्र सिंह बैनीवाल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने खिलाड़ियों को नगद राशि व सर छोटूराम की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत यह जुलूस जाट मोहल्ला व जांगड़ा मोहल्ला से होता हुआ खिलाड़ी पूजा जांगड़ा के आवास पर संपन्न हुआ।
इस दौरान मंच संचालन रणधीर सिंह बैनीवाल व रामचंद्र बैनीवाल ने किया। सम्मान के इस अवसर पर कोच को भी सम्मानित किया गया। मौके पर हवासिंह बैनीवाल, मंगतराम बैनीवाल, रणधीर नंबरदार, सुभाष बैनीवाल, बृजलाल जांगड़ा, धनराज जांगड़ा सतबीर देहड़, मास्टर जिलेसिंह, बलबीर सहारण, महाबीर बैनीवाल, बलवंत एसडीओ, जगबीर नंबरदार, विजय नागर, प्यारेलाल पंच, सचिन जांगड़ा, सुरेंद्र जांगड़ा, रोशन सैनी, अजीत, सतबीर जांगड़ा, भीम सिंह बैनीवाल, सतबीर सिहाग, सुरेंद्र ग्रेवाल, नरेंद्र आर्य सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।