उपनिदेशक रणवीर जांगिड़ के प्रोजेक्ट की मुख्यमन्त्री ने की सराहना

जयपुर। मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को जवाहर कला केंद्र जयपुर में राजस्थान सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में उपनिदेशक रणवीर जांगिड़ ने ईसाइन प्रोजेक्ट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। मुख्यमंत्री ने जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में उपनिदेशक रणवीर जांगिड़ द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन के बाद प्रोजेक्ट की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान राजस्थान सरकार में ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉक्टर बी0डी0 कल्ला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार व जिला कलेक्टर जयपुर डॉ0 जोगाराम जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।
उपनिदेशक रणवीर जांगिड़ झुंझुनूं जिले के दिलावरपुर निवासी मोहनलाल जांगिड़ के पुत्र हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा उपनिदेशक रणवीर जांगिड़ द्वारा इस प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया गया है।
19 सितंबर 2019 को राजस्थान प्रदेश, देश का पहला ईसाइन सर्टिफाइंग अथॉरिटी वाला प्रदेश बना था। आरआईएसएल बना राज़ी साइन और डिजिटल सिग्नेचर जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं प्रदाता इस प्रोजेक्ट के लागू होने से प्रदेश में सालाना 15 से 20 करोड़ रूपये तक के राजस्व की राज्य सरकार को बचत होगी। ईशान प्रोजेक्ट कागज रहित सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ा कदम है। उपनिदेशक रणवीर जांगिड़ को उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खूब प्रशंसा की। सामाजिक लोगों ने श्री जांगिड़ को बधाई दिया है।
-मनोज कुमार शर्मा, जयपुर