परिचय के साथ ही आगे बढ़ी रिश्तों की डोर, 200 से अधिक युवक—युवतियों ने दिया परिचय

Spread the love

रायपुर। कुछ युवक-युवतियों ने शरमाते-सकुचाते हुए और कुछ ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने भावी जीवनसाथी में होने वाली खूबियों पर अपनी राय रखी। युवकों ने घर-परिवार को साथ में लेकर चलने वाली युवतियों को अपनी पत्नी बनाने की बात कही, वहीं युवतियों ने नशा न करने और अपने से ज्यादा पढ़े लिखे युवकों को अपना पति बनाने की चाहत व्यक्त की।


यह नजारा बढ़ईपारा में आयोजित श्री विश्वकर्मा समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में दिखाई दिया। करीब 203 युवक-युवतियों ने जोशोखरोस से परिचय दिया। सम्मेलन में रायपुर, भिलाई, राजिम, रायगढ़, जगदलपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर समेत अन्य शहरों से अभिभावक भी शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान ही कई रिश्तों की बात आगे बढ़ी। उम्मीद जताई जा रही है कि कम से कम 50 रिश्ते जुड़ जाएंगे।
परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज के वैवाहिक पत्रिका 2018 का विमोचन रायपुर नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों में गौरीशंकर विश्वकर्मा, रामनाथ विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, गिरधर विश्वकर्मा, बंशीधर विश्वकर्मा, परमहंस शर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा, छितेश्वर विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, केदारनाथ विश्वकर्मा, मनोज, बंटी, दिनेश, अशोक, नारायण चंद शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

3 thoughts on “परिचय के साथ ही आगे बढ़ी रिश्तों की डोर, 200 से अधिक युवक—युवतियों ने दिया परिचय

  1. It may give confidence among society to put one steps forward towards development of mind each n every person belongs to us

  2. आप सभी लोगों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Leave a Reply to देवेन्द्र कुमार शर्मा Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: