विश्वकर्मा समाज प्रतापगढ़ आयोजित करेगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
प्रतापगढ़। जिले का विश्वकर्मा समाज आगामी वर्ष अप्रैल 2020 में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करेगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी के लिये एक बैठक उत्सव वाटिका मानिकपुर में विश्वकर्मा समाज के कुछ प्रतिष्ठित एवं सम्मानित लोगों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार विश्वकर्मा ने की।
बैठक में अप्रैल 2020 में होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी एवं उसे सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में मुख्य संरक्षक भगवान विश्वकर्मा, संरक्षक रामप्रसाद विश्वकर्मा (प्रधान सराय मेदी मांधाता), विनोद गुरुजी (प्रधान गोमती), अध्यक्ष रामपाल विश्वकर्मा (पूर्व डीएसओ), उपाध्यक्ष शांति प्रकाश विश्वकर्मा (बीडीओ मांधाता), आचार्य शिवनारायण विश्वकर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर श्रृंगबेरपुर) को जिम्मेदारी दी गई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य आयोजक राजकुमार विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति, प्रतापगढ़) हैं। विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिये गांव और क्षेत्र की जिम्मेदारी भी कई लोगों को प्रदान की गई है।
Vishwakarma.. Samaj..ki.. Jay..hoo