विश्वकर्मा पूजन दिवस पर विश्वकर्मा रेड ब्रिगेड निकालेगी जागरूकता अभियान बाईक रैली
मुम्बई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अमृत विचार श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड टीम मुंबई की आस्था शान ऐ समाज में वास्तविक जीवन व सोशल मीडिया पर समाज उत्थान के लिए उनकी प्रबल इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प जहाँ अपनों के लिए कुछ कर गुजरने का माद्दा रखता है। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजन दिवस पर जागरूकता अभियान बाईक रैली के लिये रेड ब्रिगेड टीम मुंबई अपनी पूरी तैयारियों में जुट गया है। इस वर्चुअल रैली का खाका रेड ब्रिगेड टीम मुंबई ने तैयार कर लिया है।
रैली का पड़ाव कुर्ला – कालीना – अंधेरी – गोरेगाँव – कान्दिवली – बोरीवली – दहिसर – मीरारोड पांडालों में उनका स्वागत और ठहरने का इन्तजाम कर लिया गया है। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड टीम मुंबई का कहना है जो सामाजिक बंधु जागरूकता अभियान बाईक रेली 2022 में शामिल होना चाहते हैं अपना नाम पता बाईक नंबर (सम्पर्क सूत्र हेल्पलाइन नम्बर- 8908905656, 9773219571, 9819773429) पर संपर्क करके पंजीकृत करवा सकतें हैं।