‘विश्वकर्मा महिमा’ हिन्दी फिल्म का ट्रेलर जारी, जल्द रिलीज होगी फिल्म
मुम्बई। एस0आर0 फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म ‘विश्वकर्मा महिमा’ जल्द रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। प्रोड्यूसर शिवकुमार विश्वकर्मा व नीरज विश्वकर्मा ने ट्रेलर जारी करते हुये उम्मीद जताई है कि भगवान विश्वकर्मा पर बनी यह पहली हिन्दी फिल्म लोगों को जरूर पसन्द आयेगी। इस फिल्म में भगवान विश्वकर्मा की महिमा का वर्णन किया गया है जो वेद व पुराण पर आधारित है।
यूट्यूब पर जारी फिल्म का ट्रेलर देखने के लिये क्लिक करें—
https://m.youtube.com/watch?v=TE-vjk-yuj0&feature=youtu.be&fbclid=IwAR0jPAbgQy1xPleBjXS-1zpcKlAsxUxd7_SiPliVyuaUqncZBRY6HqWf72s