विश्वकर्मा समिति कालीना में मनाई गई विश्वकर्मा जयन्ती
मुम्बई। कारीगरों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती महोत्सव का आयोजन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से किया गया। विश्वकर्मा समिति मुम्बई की ओर से सांताक्रुज स्थित विश्वकर्मा समिति कम्पाउंड में श्री विश्वकर्मा जयन्ती उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका राधा मौर्य ने लोकगीत गीत प्रस्तुत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन प्रिंसपल लालचंद विश्वकर्मा ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ने के लिए सामाजिक एकता जरुरी है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है मगर हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि एक बेटी के पढ़ने से परिवार शिक्षित व संस्कारित होता है।
समारोह में भाजपा नेता अमरजीत सिंह, अध्यक्ष रामशब्द शर्मा, श्री विश्वकर्मा क्रेडिट सोसायटी के चेयरमैन राधेश्याम विश्वकर्मा, लल्लूराम विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, रमापति विश्वकर्मा आदि ने भी विचार रखे। इस अवसर पर चन्द्रकेश विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, डॉ0 के0के0 विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
-गंगाराम विश्वकर्मा