समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विश्वकर्मा समाज के तीन लोगों को मिली जगह
लखनऊ। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। इस भारी-भरकम कार्यकारिणी में पूरे उत्तर प्रदेश से विश्वकर्मा समाज के 3 लोगों को जगह दी गई है। गोरखपुर के विश्वनाथ विश्वकर्मा को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। जबकि संत कबीर नगर जिले के श्याम जी विश्वकर्मा तथा जौनपुर जिले के राजेश विश्वकर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
ज्ञात हो कि राजेश विश्वकर्मा इससे पूर्व राज्य कार्यकारिणी में सचिव पद पर रह चुके हैं। पार्टी से जुड़े विश्वकर्मा समाज के लोगों ने तीनों नेताओं को बधाई दिया है। हालांकि कई नेता इस मनोनयन से संन्तुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को कार्यकारिणी में बतौर पदाधिकारी मनोनीत करना चाहिये था।