पर्यटन विभाग द्वारा विश्वकर्मा मंदिर परिसर मे कराए गए कार्य का हुआ लोकार्पण

वाराणसी। श्री विश्वकर्मा मंडल काशी द्वारा माघ मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण राजातालाब वाराणसी में भगवान विश्वकर्मा के प्राकट्य दिवस अवसर पर अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हुए पर्यटन विभाग के कार्य का लोकार्पण भी किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी, प्रमुख उद्योगपति रामप्यारे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोगों को एक नेता के पीछे चलने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सेवा कार्यों के बल पर समाज मे स्थापित हो सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि और मंदिर के संरक्षक, भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा के बल पर समाज को हम समृद्धि की ओर ले जा सकते हैं। हमारा समाज तकनीकी ज्ञान के कौशल से परिपूर्ण, देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश मे समाज का प्रत्येक वर्ग सबका साथ, सबका सम्मान, सबका विकास, सब हाथो को काम के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और समाज के विकास और उत्थान की सोच रखते है तो उस सोच को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़कर काम किया जा सकता है।
गाजीपुर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा कि हंसराज, विश्वकर्मा समाज के गौरव हैं जिनके नेतृत्व मे समाज की राजनैतिक भागीदारी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि धन्य है काशी और काशी के लोग जहां नेतृत्वकर्ता के रूप मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे काम कर समाज को गौरवान्वित करने वाले लोगों का अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में मुम्बई से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी रामा विश्वकर्मा, राम चन्द्र विश्वकर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, रामनारायण विश्वकर्मा, डॉ0 जय प्रकाश विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, शिव बली विश्वकर्म, नारद विश्वकर्मा, शिवम् विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, लालमन विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, सीमा विश्वकर्मा, लालबहादुर शिवराम, नन्दलाल दिनेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, शिवराम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा मंडल काशी अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा और संचालन शिवराम विश्वकर्मा ने किऊछंणंसाथ में मौजूद रहे दिनेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, शिवराम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।